प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही स्कूलों में बंटेगी किताबें

प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही स्कूलों में बंटेगी किताबें

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   12-02-2021

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें उपलब्ध करवा दी जाएंगी। 

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने किताबों की सप्लाई खंड स्तर पर उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 15 फरवरी से किताबों की सप्लाई खंड स्तर पर पहुंचना शुरू हो जाएगी।

वीरवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के शिक्षा खंडों में किताबें एकत्र करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। 15 फरवरी से 16 मार्च तक किताबों को सभी शिक्षा खंडों में पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। 

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबें आवंटित कर दी जाएंगी।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला उपनिदेशकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर किताबों को स्कूलों तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं। 

शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से शुक्रवार शाम पांच बजे तक हर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार किताबें लेने के लिए ब्लॉक अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाने के लिए कहा है।