प्रदेश में बनेगी दो स्मार्ट गौ-शाला, एनजीओ को मिलने वाली गौ रक्षा निधि में होगी बढ़ोतरी : वीरेंद्र कंवर

गौ-सेवा आयोग की पांचवी बैठक पंचायती राज व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की अद्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में हुई जिसमें प्रदेश में दो स्मार्ट गौशाला बनाने का निर्णय हुआ है जिनमे 3 हजार गायों को रखने की कैपेसिटी होगी।

प्रदेश में बनेगी दो स्मार्ट गौ-शाला, एनजीओ को मिलने वाली गौ रक्षा निधि में होगी बढ़ोतरी : वीरेंद्र कंवर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-11-2021
 
गौ-सेवा आयोग की पांचवी बैठक पंचायती राज व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की अद्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में हुई जिसमें प्रदेश में दो स्मार्ट गौशाला बनाने का निर्णय हुआ है जिनमे 3 हजार गायों को रखने की कैपेसिटी होगी।
 
यह जानकारी पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश में 2 स्मार्ट गौशालाएं बनाई जाएगी। जिसमें एक गौशाला में 3 हजार  गायों को रखा जाएगा। वन्ही हर जिले के अंदर एनिमल लिफ्टर  रखे जाएंगे जो दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को गौशाला तक पहुंचाएगा।
 
हर जिले में गौ विज्ञान केंद्र स्थापित कर गाय के दूध को बढ़ाने, पंचगव्य का क्या उपयोग होता है इसके विषय मे प्रशिक्षण दिया जायेगा। वन्ही एनजीओ द्वारा चलाये जाने वाली गौशालाओं की निधि में बढ़ोतरी का भी निर्णय लिया गया है।
 
वहीं उन्होंने बताया कि उनकी केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस हुई है। जिसमे खाद की स्थिति स्पष्ट की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है।
 
केवल 12-32-16 खाद कम मात्रा में उपलब्ध है जिसे अगले तीन से चार दिनों में उपलब्ध करा दिया जायेगा।