प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का बोलबाला,हर मोर्चे पर जयराम सरकार विफल : अग्निहोत्री
दो दिवसीय सिरमौर दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि जयराम सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-07-2022
दो दिवसीय सिरमौर दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि जयराम सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ,नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता रेणुका विधान के हरिपुरधार पहुंचे।
मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का बोलबाला है हर मोर्चे पर जयराम सरकार विफल रही है उन्होंने कहा कि बीजेपी का जहाज हिमाचल में डूब रहा है और अब लोग इस पार्टी से छलांगे मार रहे हैं।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अफसरशाही हिमाचल प्रदेश में सरकार का साथ छोड़ रही है कि वह जानती है कि हिमाचल में बदलाव होने वाला है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल कब्जों के बोझ तले डूब रहा है।
जयराम सरकार ने अपने इस कार्यकाल में करीब 40 हजार करोड़ का कर्ज लिया है अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि हर वर्ग का कर्मचारी आज सड़क पर है क्योंकि उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में लोगों का भरपूर समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है वहीं उन्होंने की कहा कि हाईकमान के निर्देश अनुसार पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जा रहा है और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा कमेटियों का गठन किया जा रहा है उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हिमाचल में अपनी सरकार बनाएगी।
रेणुका के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि पहली मर्तबा ऐसा देखने को मिल रहा है कि प्रदेश कांग्रेस के किसी बड़े नेता द्वारा बूथ स्तर पर संगठन के कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ल व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में सँगड़ाह व हरिपूधार में बूथ लेवल कमेटियों का गठन किया गया जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढा है।