प्रदेश में विकराल होता कोरोना , अब पंजाब के निजी अस्पतालों की शरण में हिमाचल सरकार 

प्रदेश में विकराल होता कोरोना , अब पंजाब के निजी अस्पतालों की शरण में हिमाचल सरकार 

मंत्री राकेश पठानिया और सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने जांची बाइट मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  11-05-2021

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है। कांगड़ा में दिनोदिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब प्रशासन और सरकार को अपने पड़ोसी राज्य पंजाब के निजी स्वास्थ्य संस्थानों की भी शरण लेनी पड़ रही है।

आलम ये है कि खुद वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा के सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता समेत स्वास्थ्य महकमे की पूरी टीम लेकर पंजाब के पठानकोट पहुंच गये हैं। पठानकोट के बुंगल में जाकर उनकी ओर से वाइट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के चेयरमैन से मुलाकात कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही निकट भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर इस प्रॉपर्टी को भी किराये पर लेने की बात कही।

 राकेश पठानिया और सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने इस हॉस्पिटल में की गई तमाम व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लेते हुए यहां हिमाचल के जिला कांगड़ा के मरीजों को निकट भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर तुरन्त भर्ती करवाने के लिये करीब 150 बिस्तरों को किराये पर ले लिया है।

इस दौरान वाइट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के चेयरमैन स्वर्ण सलारिया ने बताया कि उनके यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हर प्रकार सहूलियत मुहैया करवाई जाती है।

उन्होंने बताया कि यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हॉस्पिटल में 4 सौ से भी ज़्यादा बिस्तर हैं, जिनमें से मेडिकल कालेज 250 बिस्तर पंजाब सरकार को देंगे, जबकि 150 के करीब हिमाचल की ओर से अप्रोच की गई है और उन्हें देने की बात कही है।