प्रदेश में स्कूल और कॉलेज खुलने को लेकर 30 जून को होगा फैसला
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-06-2020
हिमाचल में स्कूल और कॉलेज कब खुलेंगे, शिक्षकों को कब शिक्षण संस्थानों में बुलाया जाएगा, इसको लेकर तीस जून को फैसला लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन आने के बाद ही प्रदेश सरकार इस संदर्भ में फैसला लेगी।
शनिवार को राज्य सचिवालय में करीब साढ़े तीन घंटे तक शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा हुई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में पहली जुलाई से शुरू होने वाली ऑनलाइन पढ़ाई और कॉलेजों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि कोरोना संकट के बीच स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन आने के बाद सरकार प्रदेश की स्थिति का जायजा लेगी।
तीस जून को दोबारा बैठक बुलाई गई है। इसमें शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के बजट भाषण की घोषणाओं और केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को लेकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने सभी योजनाओं को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने नवीं कक्षा के करीब नब्बे हजार बच्चों को दी जाने वाली पानी की स्टील बोतलों को जल्द आवंटित करने को कहा।
इसके अलावा टीजीटी की बैचवाइज भर्ती का फैसला भी अनलॉक टू में करने पर सहमति बनी। बैठक में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा सचिव राजीव शर्मा सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।