प्रदेश में स्कूलों के खुलते ही पहले की तरह शुरू होगी आवाजाही
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-02-2021
प्रदेश में कोरोना संकट काल के बाद स्कूल खुल रहे हैं। स्कूलों के खुलते ही प्रदेश में पूर्व की तरह सामान्य आवाजाही शुरू हो जाएगी।
ऐसे में आम जनता सहित स्कूली विद्यार्थियों को बसों को लेकर दिक्कतों का सामना न करने पड़े, इसे लेकर पथ परिवहन निगम ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
निगम प्रबंधन के अनुसार शुरुआती दिनों में निगम प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के रूटों को जरूरत के हिसाब से बहाल करेगा और जैसे-जैसे बसों की डिमांड बढ़ेगी, उसी के आधार रूट शुरू किए जाएंगे। इस बाबत निगम प्रबंधन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए है।
प्रदेश में बसों का करीब 45 प्रतिशत ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें निगम प्रबंधन प्रदेश के लांग रूट्स सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के कई रूट बहाल किए हैं और संभव सभी रूटों पर बसें भेजी जा रही हैं, लेकिन स्कूल बंद होने के कारण भी स्कूलों पर जाने वाले कई रूट बंद थे, जिन्हें अब धीरे-धीरे खोला जाएगा।
निगम प्रबंधन का दावा है स्कूल खुलने के बाद एक सप्ताह भी भीतर इस ऑपरेशन को 50 से 55 प्रतिशत तक बढ़़ाया जाएगा और जैसे जरूरत बढ़ती जाएगी,
रूट बहाल किए जाएंगे और आगामी एक माह तक प्रदेश में पूरा ऑपरेशन शुरू किए जाएगा, जिससे जहां जनता सहित विधार्थियों को सुविधा मिलेगा।
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 मार्च महीने में प्रदेश में लॉकडाउन के कारण पूरा बस ऑपरेशन बंद हो गया था।
वहीं, पहली जून, 2020 में फिर से कुछ शर्तों के साथ बस सेवा बहाल की गई थी, लेकिन वह बस सेवा भी लांगरूट के लिए चलाई गई थी।
वहीं प्रदेश के विभिन्न रूटों पर क्लब कर बसें चलाई थी। इसके बाद अब तक निगम ऑक्यूपेंसी कम होने के कारण पूरे रूट बहाल नहीं हैं।
कई ग्रामीण रूटों पर बस सेवाएं बहाल तो हैं, लेकिन एक-एक बस ही भेजी जा रही है, लेकिन अब जब निगम ऑपरेशन बहाल कर रहा है, तो ऐसें में ग्रामीण रूटों पर सेवाएं मिलेंगी।