प्रदेश में हस्तशिल्प उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र से 6.32 करोड़ की योजना मंजूर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-01-2021
हिमाचल प्रदेश में हस्तशिल्प उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र से 6.32 करोड़ की योजना मंजूर हो गई है। एकीकृत हस्तशिल्प विकास और प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश के सात जिलों के 6110 हस्तशिल्पियों को इसका लाभ मिलेगा।
योजना में प्रदेश के सात जिलों के 25 प्रशिक्षण केंद्रों में हस्तशिल्पियों का प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हो गया। शुभारंभ उद्योग आयुक्त हसंराज शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से किया। कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, किन्नौर, चंबा और बिलासपुर में यह प्रशिक्षण दो महीने तक दिया जाएगा।
इसमें 750 हस्तशिल्पियों को चंबा रुमाल, हाथ से कढ़ाई, चर्मशिल्प, बांस शिल्प, एपलिक, कुल्लू शॉल, धातु शिल्प, काष्ठ शिल्प, प्राकृतिक रेशा और किन्नौरी शॉल के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम से प्रदेश के हस्तशिल्पियों के कौशल का विकास होगा।
हस्तशिल्पियों को उत्पाद बेहतर बनाने, डिजाइन को स्तरोन्नत कर इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में चुनौती देने लायक बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसे हस्तशिल्पियों की आमदनी में वृद्धि होगी। इस अवसर पर हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष रवि कुमार पासी और महानिदेशक राकेश शर्मा मौजूद रहे।