प्रदेश व केंद्र सरकार की विकासात्मक योजनाओं व कार्यक्रमों को पात्र लोगों तक पहुंचाएं अधिकारी : डीसी 

किन्नौर जिला के कल्पा उपमण्डल के तहत आज प्रशासन गांव की और कार्यक्रम का आयोजन रिकांगपिओ स्थित बचत भवन में किया गया जिसमें कल्पा उपमण्डल की 9 पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों व लोगों ने भाग लिया।

प्रदेश व केंद्र सरकार की विकासात्मक योजनाओं व कार्यक्रमों को पात्र लोगों तक पहुंचाएं अधिकारी : डीसी 
यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग  25-12-2021
 
किन्नौर जिला के कल्पा उपमण्डल के तहत आज प्रशासन गांव की और कार्यक्रम का आयोजन रिकांगपिओ स्थित बचत भवन में किया गया जिसमें कल्पा उपमण्डल की 9 पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों व लोगों ने भाग लिया।
 
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने की।
 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न व उपमंडलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा भी उपस्थित थे। 
 
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने प्रशासन गांव की और कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना है ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ उठाकर अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त कर सकें।
उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं।

उपमंडलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि तथा अन्य का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं परंतु कई बार जानकारी के अभाव के कारण इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंच पाता है जिसके कारण वे इन योजनाओं से मिलने वाले लाभों से वंचित रह जाते हैं।
 
इसी के मद्देनजर आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा संबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्टाॅल लगाए गए हैं ताकि लोगों को सभी योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा लोगों की सुविधा के लिए आरंभ किए गए विभिन्न ऐपस के बारे में जानकारी दी गई।
 
एस.एच.ओ रिकांग पिओ अनिल कुमार ने इस दौरान साइबर क्राईम के अतिरिक्त लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने का आग्रह किया तथा कहा कि अधिकतर वाहन दुर्घटनाएं शराब पीकर वाहन चलाने के कारण होती हैं। जिला कल्याण अधिकारी आलोक ठाकुर ने कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
 
जिला श्रम अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने इस दौरान श्रम विभाग द्वारा लोगों विशेषकर असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों की सुविधा के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने आग्रह किया कि असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे कामगार अपना ई-श्रम कार्ड अवश्य बनाएं ताकि वे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकें।
 
उन्होंने कामगारों से हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण बोर्ड में अपना पंजीकरण करने को भी कहा ताकि श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। स्वास्थ्य विभाग के डाॅ. कविराज नेगी ने इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना तथा प्रदेश सरकार द्वारा हिम-केयर योजना आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार के लिए 25 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है जबकि हिम केयर योजना के तहत हिम केयर कार्ड पर 5 व्यक्तियों तक के इलाज के लिए 5 लाख रुपये की उपचारीय सहायता का प्रावधान किया गया है।
 
 जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जे.आर. अभिलाषा ने प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विकास अधिकारी ओपी बंसल ने कृषि विभाग की योजनाओं व बागवानी विकास अधिकारी अजीत सिंह ने बागवानी विभाग द्वारा आरंभ की गई योजनाओं की जानकारी दी। पशुपालन विभाग के डाॅ. विपिन रांगड़ा ने विभागीय योजनाओं व अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग सुमित सूद ने जल शक्ति विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।
 
 ग्रामीण विकास विभाग के परियोजना अर्थशास्त्री पीएस नेगी ने विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी की आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित जनों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के बारे में व विभिन्न समस्याओं से भी विभागाध्यक्षों को अवगत करवाया तथा विभागाध्यक्षों द्वारा उनकी शंकाओं का मौके पर ही निवारण सुनिश्चित बनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।