नाहन व पांवटा के कुछ क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित कर किया सील : डीएम 

नाहन व पांवटा के कुछ क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित कर किया सील : डीएम 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  26-09-2020

नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 2 आईटीआई नाहन के समीप अलका परमार पत्नी अणु रंजन सिंह परमार के घर की तीसरी मंज़िल सहित ग्राम पंचायत बनकला गांव शम्भुवाला में मुन्ना राम सुपुत्र तुला राम के घर में कोरोना पॉजीटीव के केस पाए जाने के बाद जिला दंडाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने आदेश जारी करते हुए संबंधित घरों को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 2 व ग्राम पंचायत शम्भुवाला को बफर जोन घोषित किया गया है। वहीं पांवटा साहिब नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 बद्रीपुर जसप्रीत सिंह का घर व ग्राम पंचायत मिश्रवाला के वार्ड नम्बर 4 के गांव क्यारदा में ओमप्रकाश का घर, ग्राम पंचायत कमरउ गांव देवाला वार्ड नम्बर 1 में जय सिंह का घर, ग्राम पंचायत दुगाना वार्ड नम्बर 5 में धनवीर सिंह। 

इसके अलावा तोता राम का घर व वार्ड नम्बर 6 में माया राम के घर व वार्ड नम्बर 7 में चतर सिंह का घर के अतिरिक्त ग्राम पंचायत शिल्ला वार्ड नम्बर 3 गांव बोरड में उदय राम के घर को  कोरोना पाजीटीव के मामले  आने पर संबंधित क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। 

इसके अतिरिक्त पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत मिश्रवाला के वार्ड नम्बर 4, ग्राम पंचायत कमरउ वार्ड नम्बर 1, ग्राम पंचायत दुगाना के वार्ड नम्बर 5,6,7 व ग्राम पंचायत शिल्ला के वार्ड नम्बर 3 को बफर जोन घोषित किया गया है।