जी 20 सम्मेलन में दिखेगी हिमाचली संस्कृति की झलक , विदेशी मेहमानों के समक्ष 74 कलाकार देंगे प्रस्तुति

 हिमाचल प्रदेश की ख्याति प्राप्त सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मांडव्य कला मंच के 11 लोक कलाकर हिमाचल के चयनित 74 कलाकारों के साथ 19 और 20 अप्रैल को धर्मशाला में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को हिमाचल की लोक संस्कृति से रूबरू करवाएंगे

जी 20 सम्मेलन में दिखेगी हिमाचली संस्कृति की झलक , विदेशी मेहमानों के समक्ष 74 कलाकार देंगे प्रस्तुति
 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  16-04-2023

हिमाचल प्रदेश की ख्याति प्राप्त सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मांडव्य कला मंच के 11 लोक कलाकर हिमाचल के चयनित 74 कलाकारों के साथ 19 और 20 अप्रैल को धर्मशाला में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को हिमाचल की लोक संस्कृति से रूबरू करवाएंगे। 
 
 
मांडव्य कला मंच के संस्थापक एवं प्रभारी कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि मंच के 11 कलाकार मंडी जनपद का मुख्य लोक नृत्य लुड्डी के अतिरिक्त हिमाचल के कलाकारों के साथ सामूहिक नृत्यमयी झलकी के दर्शन मेहमानों को करांएगे। मांडव्य कला मंच के कलाकार जी 20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए 15 अप्रैल को धर्मशाला पहुंच गए हैं और धर्मशाला कॉलेज ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल हिमाचल की टीम के साथ कर रहे हैं।
 
 
 22 फरवरी को इन कलाकारों का चयन होने के बाद उन्होंने 22 मार्च और 26 से 31 मार्च तक शिमला के गेयटी थिएटर में इस बाबत  कार्यशाला में भाग लिया है। यह वही दल है जिसने राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह 2023 में प्रदेश से पहली बार कई प्रतियोगिताओं को पार कर कर्तव्य पथ दिल्ली में भाग लेकर नई इबारत लिखी है। इसके अतिरिक्त भी मांडव्य कला मंच के नाम अनेकों उपलब्धियां दर्ज है।