प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने पीजी (PG) की परीक्षाओं के परिणाम (Result) घोषित करना शुरू कर दिया है। इसमें लॉ प्रथम, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर

प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-07-2023

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने पीजी (PG) की परीक्षाओं के परिणाम (Result) घोषित करना शुरू कर दिया है। इसमें लॉ प्रथम, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर के अलावा एमएससी जूलॉजी (MSc Zoology) चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी केमिस्ट्री (MSc Chemistry) और एमएससी फिजिक्स (MSc Physics) प्रथम सेमेस्टर और एमएससी माइक्रोबायोलॉजी (MSc Microbiology) द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए हैं।

यह परीक्षाएं बीते मार्च-अप्रैल माह में आयोजित हुई थी। परीक्षा के परिणाम अब घोषित कर वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। आगामी दिनों में विश्वविद्यालय (university) प्रशासन अन्य परीक्षा परिणाम भी घोषित कर देगा। बीते कई दिनों से विभिन्न छात्र संगठन परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे थे। 

इसको लेकर छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मुलाकात कर मामला भी उठाया था। पिछले सत्र में भी परीक्षाएं देरी से हुई थी। एचपीयू की ओर से विस्तृत परिणाम घोषित कर वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।