प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसेज का परीक्षा परिणाम घोषित, 108 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा

प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसेज का परीक्षा परिणाम घोषित, 108 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   24-01-2021

राज्य लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसेज का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मेरिट के आधार पर 108 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया है। 

एक्साइज इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर ऑडिट, एक्सटेंशन ऑफिसर, इलेक्शन कानूनगो के पदों पर मेरिट के आधार पर नियुक्तियां दी गई हैं।

आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि दिसंबर 2019 में जारी भर्ती विज्ञापन के तहत 44772 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 

41373 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए थे। 28358 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था। 2331 अभ्यर्थी मुख्य लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए थे।

मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 और 7 अगस्त 2020 को हुआ। 2117 अभ्यर्थियों ने मुख्य लिखित परीक्षा में भाग लिया। नवंबर 2020 में घोषित हुए मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम में 310 अभ्यर्थी पास हुए थे। 

इन अभ्यर्थियों के दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 के दौरान दस्तावेजों का मूल्यांकन किया गया। इसके आधार पर मेरिट के आधार पर भर्ती परिणाम जारी कर दिया गया है।