प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में 87 फार्मासिस्टों को मिली नियुक्ति

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में 87 फार्मासिस्टों को मिली नियुक्ति

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   18-02-2021

हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 87 बैचवाइज फार्मासिस्टों को नियुक्तियां दी हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के साथ इनके स्टेशन भी तय कर दिए हैं। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में फार्मासिस्टों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। 

कोविड के चलते स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी चल रही थी। हाईकोर्ट ने भी सरकार को इस संबंध में जवाब मांगा था। फार्मासिस्टों को 15 दिन के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। शिमला को सबसे ज्यादा 21 फार्मासिस्टों मिले हैं। 

कांगड़ा में 12, चंबा में 10, बिलासपुर 3, सोलन 7, हमीरपुर 2, सिरमौर 8, ऊना 1, किन्नौर 6, लाहौल-स्पीति में 5, मंडी में पांच फार्मासिस्टों की तैनाती की गई है।

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में काफी हद तक फार्मासिस्टों की कमी दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के रिक्त पदों को भी भर लिया गया है।