एचपीयू में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, शिमला में डीएलएड परीक्षा केंद्र चेंज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-07-2020
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में आम लोगों के प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। बालूगंज में कोरोना के एक साथ चार मामले आने के बाद यह फैसला लिया गया है। अब शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी और एचपीयू के अधिकारी ही कैंपस में प्रवेश कर सकेंगे।
एचपीयू से संबंधित सभी जानकारियां अब टेलीफोन नंबरों और वेबसाइट पर दी जाएंगी। कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर केंद्र सरकार के देश भर के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखे जाने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन एचपीयू ही प्रदेश में एकमात्र ऐसा संस्थान था, जहां शिक्षकों, गैर शिक्षकों को लगातार ड्यूटी पर बुलाया गया।
अभी भी कर्मचारी बालूगंज, चक्कर, संजौली, ढली जैसे क्षेत्रों से एचपीयू पहुंचेंगे। उधर, प्रदेश भर में 19 जुलाई को 140 परीक्षा केंद्रों में होने वाले दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन-2020-22 सत्र के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिमला में बालूगंज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बनाए केंद्र को बदल दिया है।
कोरोना के मामले आने के बाद बालूगंज क्षेत्र को सील कर दिया गया है। लिहाजा, अब क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू में यह टेस्ट लिया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बालूगंज केंद्र वाले परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एचपीयू के इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
कुल सचिव कार्यालय : 0177-2830912
परीक्षा नियंत्रक : 0177-2830911
परीक्षा सूचना कार्यालय : 0177-2833555
इक्डोल : 0177-2831327
प्रवेश : 0177-2830922
छात्रावास : 0177-2830917
छात्र कल्याण कार्यालय : 0177-2830926