प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 56,368 लोगों को मिलेंगे मकान, सरकार ने दी मंजूरी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 23-02-2021
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 56 हजार 368 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके साथ ही इस योजना के तहत अभी तक 43 लाख मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है और 73 लाख निर्माणधीन है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि मंत्रालय में सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में कल देर शाम केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति की 53वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 56 हजार 368 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई।
बैठक में मिश्र ने योजना के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ मिले। उन्होंने योजना की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाने पर जोर दिया और कहा कि मकानों के निर्माण में आधुनिक तकनीक अपनायी जानी चाहिए।