प्रधानमंत्री मोदी व जेपी नड्डा ने किन्‍नौर हादसे पर जताया दुख, जानिए क्‍या कहा

प्रधानमंत्री मोदी व जेपी नड्डा ने किन्‍नौर हादसे पर जताया दुख, जानिए क्‍या कहा
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 25-07-2021
 
हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्‍खलन व पत्‍थर गिरने के कारण जान गंवाने वालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दुख जताया है।
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
 
मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन हादसे के बारे में सुनकर व जान गंवाने वालों के प्रति अत्यंत दुख पहुंचा। इस घटना में प्रभावित हुए परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। 
 
बता दें कि हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्खलन व पत्थर गिरने के कारण टेंपो ट्रैवलर में घूमने आए नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। एक स्‍थानीय निवासी भी घायल हुआ है।
 
छितकुल- सांगला मार्ग पर बटसेरी में चट्टानों की चपेट में हरियाणा नंबर एचआर 55 एजी 9003 ट्रैवलर आई और एक पुल भी टूट गया। पर्यटक , महाराष्ट्र, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, पश्चिमी दिल्‍ली के हैं।