पुरानी कोर कमेटी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की बैठक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 07-07-2020
प्रदेश पुरानी कोर कमेटी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की बैठक राज्य सयोजंक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में गिरिखंड क्षेत्र निवासी अशोक राणा को राज्य प्रमुख सलाहकार सर्वसहमती से नियुक्त किया गया है।
अशोक राणा के प्रमुख सलाहकार बनाने के बाद राज्यभर में ख़ुशी की लहर है। अशोक राणा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश पेशन बहाली सयुक्त मोर्चा के लिए इमानदारी से कार्य किया जाएगा।
केंद्र व प्रदेश सरकार जब तक 60 लाख एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल नही करती है तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी यदि सरकार अनदेशी करती है तो प्रदेश स्तरीय आन्दोलन किया जाएगा।
प्रदेश में इन दिनों बरसात का सीजन है इसलिए सभी परिवारों को कम से कम 5 पोधे जरुर लगाने चाहिए साथ ही यह संकल्प ले कि लगाए गए पौधों को मरने नही देना है ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सकें और प्रदेश के अन्दर पर्यटन जेसी संभवनाए हर उपमंडल के अन्दर पैदा हो सकें।
राणा ने बताया कि हिमाचल सरकार के लिए जब सयुक्त मोर्चा दिनरात कार्य करता है तो सरकार को भी उनके हितों पर बल देना चाहिए। सरकार अपना सोतेला व्यवहार बदलें तथा कोर कमेटी की मागों को प्रमुखता से पूरा करें।