प्रेम प्रसंग के के चलते दोस्तों ने ही कर दी युवक की हत्या , पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार 

उत्तर प्रदेश का एक युवक बद्दी से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया है। यह युवक बद्दी के एक दवा उद्योग में कार्यरत था। अपने दोस्तों के साथ 18 वर्षीय मोहम्मद अजहर अली रूपनगर (पंजाब) की नहर में नहाने गया था

प्रेम प्रसंग के के चलते दोस्तों ने ही कर दी युवक की हत्या , पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन  15-06-2022
 
 
उत्तर प्रदेश का एक युवक बद्दी से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया है। यह युवक बद्दी के एक दवा उद्योग में कार्यरत था। अपने दोस्तों के साथ 18 वर्षीय मोहम्मद अजहर अली रूपनगर (पंजाब) की नहर में नहाने गया था। वह 12 जून को घर नहीं लौटा। उसके दोस्तों ने उसके कपड़े वर्धमान चौक बद्दी की उत्तर प्रदेश-बिहार कालोनी गुरुद्वारे के सामने उसकी मां को यह कहकर दिए कि आपका बेटा हमारा साथ नहाने गया था , लेकिन वह रूपनगर नहर में डूब गया है। 
 
 
उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं बचा। बद्दी पुलिस व रूपनगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन मोहम्मद अजहर पुत्र लियाकत अली मूल निवासी रोड नंबर आठ , मदरसे वाली मस्जिद , फरीदपुर चौधरी , बरेली , उत्तर प्रदेश का कुछ पता नहीं चला। माता पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की उसके दोस्तों ने प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की है। बेटे को रूपनगर नहर में डुबोकर मार दिया गया है। 
 
 
वर्धमान चौक बद्दी में रह रही अजहर की मां नाजमीन ने बद्दी पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनका बेटा प्रसिद्ध दवा कंपनी में काम करता था। 12 जून को सुबह 10 बजे सात लड़के हमारे घर आए और बेटे अजहर को जबरन अपने साथ यह कहकर ले गए कि वे जल्दी वापस आ जाएंगे। उस दिन हमारे घर पर बाबी , अरमान , सलीम , जुबेर , साने आलम , अनस व अरुण आए थे। उसी दिन शाम को साढ़े छह बजे ये लडके मेरे बेटे के कपड़े व मोबाइल फोन लेकर आए। 
 
 
उन्होंने कहा कि अजहर नहर में डूब गया है जिसे उन्होंने तलाश किया लेकिन नहीं मिला। मां ने कहा कि उनका बेटा तैरना नहीं जानता था लेकिन उसे नहर में उतार कर रंजिशन हत्या की गई। कुछ दिन पहले इन्हीं दोस्तों ने मेरे बेटे की पिटाई कर धमकी दी थी कि उसे जान से मार दिया जाएगा। वहीं, दोस्तों ने पुलिस में बयान दिया है कि अजहर नहर में नहाने गया था लेकिन डूब गया।
 
 
 बरेली से बद्दी पहुंचे अजहर अली के ताया रफीक ने कहा कि यह मामला हत्या का है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है। कुछ दिन पहले इसी फार्मा कंपनी में कार्यरत एक लड़की के साथ अजहर का नाम जुड़ा। दूसरे गुट का सदस्य भी उसी लड़की को चाहता था। इस लड़की के कारण कंपनी के बाहर झगड़ा भी हुआ था लेकिन बाद में दोनों गुटों में समझौता हो गया। 
 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि अजहर को नहर में फेंकने से पहले उसे ले जाने वाले लड़कों में हाथापाई हुई थी , क्योंकि एक आरोपी के गले पर नाखूनों के निशान हैं। अगर पुलिस सख्ती से सभी लड़कों व फार्मा कंपनी में कार्यरत लड़की से सख्ती से पूछताछ करे तो मामला साफ हो जाएगा। बद्दी पुलिस कहती है कि अजहर बाइक से गया था। वहीं, रूपनगर पुलिस के अनुसार सभी लड़के बस से आए थे। थाना प्रभारी बद्दी दया राम ठाकुर यह घटना रूपनगर की है और वहां की पुलिस जांच करेगी। हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
 
 
 बुधवार को दो सिपाही पीड़ित परिवार के साथ रूपनगर नहर के किनारे भेजे जाएंगे। उधर रूपनगर पुलिस स्टेशन के एएसआई सुभाष चंद ने बताया कि लड़का बद्दी से गायब हुआ है। इसलिए हिमाचल पुलिस जांच करे तो सारा मामला साफ हो जाएगा। हम हिमाचल पुलिस को सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कर सकते हैं।