प्रमोटी प्रवक्ता स्कूल न्यू की वास्तविक संख्या बताए सरकार ,  प्रदेश कला स्नातक संघ ने की मांग 

प्रमोटी प्रवक्ता स्कूल न्यू की वास्तविक संख्या बताए सरकार ,  प्रदेश कला स्नातक संघ ने की मांग 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-11-2020
 
प्रदेश कला स्नातक संघ कि एक वर्चुअल मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशल एवं प्रदेश सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी जिला के जिला प्रधानों व जिला की कार्यकारिणियों ने भाग लिया।
 
बैठक में कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में हर बच्चे तक किस प्रकार अध्ययन सामग्री पहुंचाई जाए ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रह जाए इस पर विस्तार से चर्चा की गई
 
इसके उपरांत सभी जिला अध्यक्षों ने प्रवक्ता स्कूल न्यू के बैकलॉग की वास्तविक स्थिति को जानने की मांग को प्रमुखता से उठाया आरटीआई सूचना के अनुसार इस समय मुख्य चार विषयों हिंदी ,अंग्रेजी ,इतिहास और राजनीतिक शास्त्र में इस समय 300 से ऊपर प्रवक्ता स्कूल न्यू का बैकलॉग पहुंच गया है परंतु विभाग के पास इसकी सही सही जानकारी नहीं है।
 
प्रवक्ता स्कूल न्यू के इतिहास विषय की बात करें तो आरटीआई सूचना में 1338 पदों की सूचना दर्शाई गई है जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 1872 है भरे हुए 1338 पदों में से 669 सीधी भर्ती से जो पद भरने थे उनमें से 441 पद भरे हुए दर्शाए गए हैं।
 
इन 441 पदों में 316 पीटीए और 128 एसएमसी से भरे हैं हैरानी वाली बात तो यह है कि विभाग ने आज तक कमीशन द्वारा एक भी पद को नहीं भरा इसी तरह टीजीटी से पदोन्नत प्रवक्ता स्कूल न्यू की संख्या 660 बताई गई है।
 
इनमें से कितने हेड मास्टर के लिए पदोन्नत हुए और कितने रिटायर हो गए इसका सही सही आंकड़ा भी विभाग के पास नहीं है ऐसे में बैकलॉग स्थिति का सही सही पता लगाने के लिए प्रदेश कला स्नातक संघ मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से गुजारिश करता है कि वे निदेशक उच्चतर को आदेश जारी करें कि वे विषय वार टीजीटी से प्रवक्ता स्कूल न्यू में पदोन्नत हुए शिक्षकों का बायोडाटा मंगवाए जिसमें उनकी वरिष्ठता नंबर पदोन्नति दिनांक जिस विषय में पदोन्नत हुए जिस पाठशाला में कार्यरत है पूर्ण डिटेल सहित सभी जिलों से मंगवाई जाए ताकि सही सही वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके जिससे वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे अध्यापकों को राहत मिल सके।