पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल कोरोना पॉजिटिव 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी तेजी के साथ कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल कोरोना पॉजिटिव 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   16-01-2022

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी तेजी के साथ कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। नाहन के विधायक एवं पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. राजीव बिंदल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

उन्होंने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हल्का बुखार होने पर मैंने अपना आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

डा. बिंदल ने लोगों से भी आग्रह किया कि वह कोरोना नियमों का पालन करें तथा घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य पहनें। इससे पहले ही लोकसभा सदस्य एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी संक्रमित पाए गए थे। 

जिला सिरमौर में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।