अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 04-01-2023
देश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कारगर साबित हो रही है या यूँ कहे की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मृत्यु के बाद भी लोगों का भविष्य संवार रही है। ऐसा ही मामला जिला सिरमौर के गिरिपार इलाके में आया जहां ग्रामीण परिवेश की महिला ने 20 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना करवाई थी , जो मौत के बाद उसके परिवार को मददगार साबित हुई।
पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गिरिपार क्षेत्र की भजौन पंचायत के ओमप्रकाश की पत्नी खेतों में काम करने गयी थी , लेकिन काम करते वक्त उसे सांप ने काट दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि उक्त महिला ने 20 रुपए खर्च कर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा करवाया था, जिसका लाभ उसके पति को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित्रा देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी भजौन ने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक सतौन में खाता खोला था व इस दौरान महिला ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सालाना 20 रुपए का बीमा करवाया था।
14 जुलाई 2022 को महिला अपने खेत में काम करने गई थी, काम करते समय महिला को सांप ने डस लिया था, जिसके बाद महिला को परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन उपचार के दौरान महिला की 6 दिन बाद मृत्यु हो गई। महिला के पास दो बेटियां और दो बेटे हैं , जबकि महिला की मृत्यु की सूचना हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक सतौन के मैनेजर जुगल चनयाल, आदर्श भंडारी , महेंद्र सिंह मेहता आदि को मिली तो उन्होंने इसकी फाइल तैयार कर महिला के पति ओमप्रकाश को अवगत करवाया।
जिसके बाद महिला के पति ओम प्रकाश हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक सतौन में आया और 2 लाख रुपए का चेक बैंक अधिकारियों ने उन्हें सौंपा। उधर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक सतौन के मैनेजर जुगल चनयाल ने बताया की एक महिला की सांप के काटने से मृत्यु हुई थी , महिला ने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रुपए सालाना बीमा करवाया था,जिसके तहत महिला के पति ओमप्रकाश को दो लाख रुपए का चेक भेंट किया गया है। ओमप्रकाश की पत्नी ने यह बीमा अपने परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए किया ताकि अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।