परिवहन मंत्री ने नवाजे कोरोना योद्धा, सड़क पर पैदल चलते हुए जाना लोगों का हाल

परिवहन मंत्री ने नवाजे कोरोना योद्धा, सड़क पर पैदल चलते हुए जाना लोगों का हाल

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 02-05-2020

वन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाकर उन्हें सम्मानित किया। मंत्री ने कुल्लू के ढालपुर मैदान में पुलिस जवानों को फूल देकर सम्मानित किया।

कोरोना संकट में अपनी सेवाएं दे रहे सभी पुलिस जवानों का हाल जाना व उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जिला की समस्त गतिविधियों की जानकारी ली।

दोपहर के समय मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाॅफ को कोविड-19 संकट के दौरान सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया तथा अस्पताल सभागार में आयोजित विशेष बैठक में भाग लिया।

इस दौरान उन्होंने सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील से हालात की जानकारी ली। मंत्री ने कुल्लू भुट्टी चौक से लोअर ढालपुर तक बनने जा रहे 600 मीटर लंबे पैदल भूमिगत मार्ग का भूमिपूजन किया। मंत्री में कहा कि भूमिगत मार्ग के बनने से शहर सहित अन्य लोगों को लाभ मिलेगा।

दो माह में इसका निर्माण पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मार्ग जनता के लिए एक मील का पत्थर सावित होगा। इस दौरान मंत्री ने पैदल चलते हुए लोगों से बातचीत भी की व उनका हाल जाना।

मंत्री ने कहा मरीज के लिए डाॅक्टर आखरी उम्मीद होता है, इसलिए डाॅक्टर को लोगों ने भगवान का दर्जा दिया है। इस महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर जिस प्रतिबद्धता के साथ हमारे डाॅक्टर कोरोना मरीजों की देखभाल और उपचार कर रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर सभी कोरोना योद्धा बेहरतीन सेवाएं प्रदान कर रहे है।