प्रशिक्षण शिविर में पार्टी को मजबूत बनाने एवं आने वाले विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 07-03-2021
रविवार को पांवटा साहिब के भाटिया पैलेस होटल में भाजपा मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बताओ और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने की।
शुभारंभ विनय गुप्ता ने किया तथा उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष तौर पर मौजूद रहे। बता दें कि प्रशिक्षण शिविर का में पार्टी को मजबूत बनाने एवं आने वाले विधानसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिसमें भाजपा पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, भाजपा जिला सिरमौर सह प्रभारी अरुण फाल्टा तथा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान आदि मौजूद रहे।
शिविर के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आने वाले चुनाव के लिए विशेष चर्चा की तथा विधानसभा बजट को लेकर भी बातचीत की गई उन्होंने बताया कि इस वर्ष हिमाचल सरकार द्वारा ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है।
जिसमें सभी वर्गों को राहत दी गई हैं। वह ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि 715 मेगा वाट बिजली लाने का लक्ष्य हिमाचल सरकार द्वारा रखा। उन्होंने बताया कि एक नई ऊर्जा नीति हिमाचल प्रदेश में बनाई जाएगी। जिसका प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है।