प्रशासन ने अवैध रूप से किया जा रहा कब्जा हटाया, मौके पर रखे कंस्ट्रक्शन मैटेरियल को भी हटाया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-08-2021
डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज भवन के समीप सरकारी भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा बनाई जा रही मजार पर नगरपालिका नाहन ने एक्शन लेते हुए मजार को तोड़कर मौके से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल को भी हटा दिया है।
हिंदू जागरण मंच द्वारा यह मामला नगर परिषद के संज्ञान में लाया गया जिसके बाद नगर परिषद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर यह अवैध तरीके से किए गए कंस्ट्रक्शन को हटाया।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि इस शहर में विभिन्न स्थानों पर धार्मिक स्थलों के नाम पर अवैध निर्माण के मामले सामने आ रहे हैं।
जिस पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के समीप अवैध तरीके से यहां पर निर्माण किया जा रहा था जिसे अब हटा दिया गया है।
देर रात मजार को बनाने के लिए अज्ञात लोगों द्वारा यहां पर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल भी रखा गया था। मामला हिंदू जागरण मंच के संज्ञान में आते ही उन्होंने इसका विरोध जताया। हिंदू जागरण मंच द्वारा विरोध जताने के बाद नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हिंदू जागरण मंच के प्रांत सचिव मानव शर्मा ने बताया कि जैसे ही मामला हिंदू जागरण मंच के संज्ञान में आया तुरंत उनके कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रशासन को अवगत कराया।
उसके बाद प्रशासन द्वारा एक्शन लिया गया। इसके लिए उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला नहीं है। इस तरह के भूमि जिहाद के मामले जिला में और भी किए जा रहे है।