भारत विकास परिषद् सोलन ने माधव सृष्टि केंद्र की सैर में बिउल के 60 पौधे किए रोपित

भारत विकास परिषद् सोलन ने माधव सृष्टि केंद्र की सैर में बिउल के 60 पौधे किए रोपित

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   08-08-2021

भारत विकास परिषद् सोलन शाखा ने सोलन के गण की सैर में स्थित माधव सृष्टि केंद्र  परिसर में 60 बिउल के पौधे रोपे। शाखा के मीडिया प्रभारी डॉ. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद् सोलन हर  वर्ष वृक्षारोपण का आयोजन करता है।

 कोशिश यह रहती है कि किसी संरक्षित स्थान पर यह पौधारोपण हो ताकि इसकी बाद की देखभाल अच्छी तरह से हो सकें । इस वर्ष माधव सृष्टि केंद्र गण की सैर की संचालन समिति से बात कर पौधारोपण के स्थान का चयन किया गया।  

माधव सृष्टि केंद्र गण की सैर  के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद ने बताया कि केंद्र इन पौधों की बाद में भी  अच्छी देख-भाल करेगा।

बिउल का पौधा पशु चारे के लिए उत्तम: गौ सेवा से भी जुड़ा प्रोजेक्ट वृक्षारोपण प्रोजेक्ट के प्रभारी डॉ. मुकेश प्रभाकर तथा सदस्य डॉ.विशाल राणा, कर्नल अरुण कैंथला एवं डॉ.महेंद्र शर्मा ने बताया कि बिउल हरे चारे का बहुत अच्छा स्रोत है। 

माधव सृष्टि केंद्र गण की सैर में  गौशाला का भी संचालन करता है। गायों को हरा चारा मिलता रहे इसलिए भी बिउल वृक्षारोपण जरूरी है। यह प्रोजेक्ट गौ सेवा से भी जुड़ जाता है।

माधव सृष्टि केंद्र गौ सेवा के प्रकल्प भी चला रहा है तथा वहां चारे की बहुत आवश्यकता रहती है। भारत विकास परिषद् सोलन शाखा आगे भी माधव सृष्टि केंद्र गण की सैर में अपने प्रोजेक्ट्स चलाती रहेगी। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् हि.प्र.पूर्व के संरक्षक डॉ सत्यव्रत भारद्वाज, हि.प्र. पूर्व के प्रान्त संगठन मंत्री  डॉ. राम गोपाल शर्मा, माधव सृष्टि केंद्र गण की सैर के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद, नागेश, शास्त्री जी, डॉ. सिंगल, सोलन शाखा के सचिव डॉ. मुकेश प्रभाकर, डॉ.विशाल राणा, कर्नल अरुण कैंथला ,डॉ.महेंद्र शर्मा, पवन गुप्ता, नरेश गुप्ता, डॉ.एस.एस.परमार, डॉ मनीष, सुरेन्द्र साहनी, रजनी प्रभाकर,सोहन मौजूद रहे।