सुविधा : अब ऑनलाइन कर सकते है बिजली बिलों का भुगतान
http://app-hpseb-in/BillViewApp/ लिंक का करें प्रयोग
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 17-04-2020
कोरेाना वायरस के खतरे के दृष्टिगत घोषित कफ्र्यू के कारण लोग अपने बिजली खपत के मासिक बिल को ऑनलाइन देखकर ऑनलाइन ही भुगतान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड द्वारा अप्रैल माह के घरेलू व व्यायसायिक बिजली बिल औसतन उपभोग के आधार पर तैयार किए गए हैं। उपभोक्ता अपना बिजली बिल http://app-hpseb-in/BillViewApp/ लिंक से पीडीएफ फाईल के रूप में डाऊनलोड क सकते हैं।
इसी लिंक पर ऑनलाइन ही बिल की अदायगी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि लिंक को क्रियाशील कर उपभोक्ता को इस पर अपनी 12 नम्बर की कन्जयुमर आईडी लिंक में डालनी होगी तथा भुगतान के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उपभोक्ता यह कार्य किसी भी एंड्रायड मोबाईल फोन से भी कर सकते हैं।
अशोक धीमान ने सोलन, कण्डाघाट तथा सुबाथु के सभी उपभेेक्ताओं से आग्रह किया कि उपरोक्त दिए गए लिंक का लाभ उठाकर भुगतान ऑनलाइन ही करें। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह के बिजली बिल के सम्बन्ध में शिकायत दूरभाष पर की जा सकती है।
इस सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता विद्युत उप मण्डल 1 एवं 2 सोलन से मोबाईल नम्बर 78070-00900 तथा दूरभाष नम्बर 223611, सहायक अभियन्ता विद्युत उप मण्डल 3 सोलन से मोबाईल नम्बर 94180-11375 तथा दूरभाष नम्बर 227131, सहायक अभियन्ता विद्युत उप मण्डल कण्डाघाट से मोबाईल नम्बर 94188-28250 तथा दूरभाष नम्बर 256128 तथा सहायक अभियन्ता विद्युत उप मण्डल सुबाथु से मोबाईल नम्बर 98168-31564 तथा दूरभाष नम्बर 275154 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता के बिल में राशि शून्य प्रदर्शित हो रही हो तो वह अपना अप्रैल माह का बिल गत माह के आधार पर अग्रिम जमा कर सकते हैं। यह राशि अगले माह के बिल में से कम कर दी जाएगी।