पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में शिमला के इंशात टॉपर
पेपर लीक मामले के बाद दूसरी बार ली गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी किया गया। 1,334 पदों के लिए 3 जुलाई को 69,405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-07-2022
पेपर लीक मामले के बाद दूसरी बार ली गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी किया गया। 1,334 पदों के लिए 3 जुलाई को 69,405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
आठ दिन में हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में 12,336 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें शिमला के इशांत हांडा 80 में से 64 अंक हासिल कर ओवरआल टॉपर रहे। पिछली बार 74 अंक लेने वाला अभ्यर्थी टॉपर था।
अब जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक आरक्षियों की भर्ती की आगामी प्रक्रिया पूरी करेंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 9,629 पुरुष और 2,707 महिलाएं शामिल हैं।
गौर हो कि पूर्व में पेपर लीक होने से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बार कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 87 केंद्रों में प्रदेश भर में परीक्षा करवाई थी। परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया। इसकी पूरी वीडियोग्राफी तक की गई। पेपर लीक मामले के 122 आरोपी अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी नहीं किए गए थे।
ये रहे जिला के टॉपर
जिला नाम अंक
शिमला इशांत 64
मंडी संत सकलानी 63
सोलन मनीषा 62
हमीरपुर मुकेश, अमन 62-62
कुल्लू मुनीष 61
ऊना प्रभजोत 61
बिलासपुर अंकुश 61
चंबा लेखराज 60
सिरमौर देविंद्र, दिग्विजय 59-59
लाहौल निखिल 54
किन्नौर अभिषेक 49
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तीन चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की हैं। सीआईडी थाना शिमला, पुलिस थाना अर्की और कांगड़ा में गगल पुलिस थाने ने कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। अब पुलिस की विशेष जांच टीम ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही थी, लेकिन अभी तक सीबीआई ने इसमें मामला दर्ज नहीं किया है। हिमाचल पुलिस की विशेष जांच टीम ही मामले को देख रही है।