कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए शुरू की गई 1077 हेल्पलाइन मददगार हुई साबित
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-06-2021
सिरमौर जिला में प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए शुरू की गई 1077 हेल्पलाइन मददगार साबित हो रही है।
इस हेल्पलाइन के जरिए 24 घंटे लोगों को दवाइया, एंबुलेंस,ऑक्सीजन सहित अन्य आपातकालीन सहायता मुहैया करवाई जा रही है।
उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि कोरोना र्क्फयू के दौरान लोगों को दवाइयों, एंम्बूलेंस और ऑक्सीजन से संबंधित कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया था। इसी कड़ी में लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र में प्रभारी, नोडल अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं
जो रोटेशन आधार पर 24 घण्टें लोगों को सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 20 मई से अभी तक करीब 100 से अधिक टेलीफोन कॉल प्राप्त हुई है। जिनका निवारण निर्धारित समय अवधि में किया गया।