जल्द शुरू होगा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के दूसरे चरण ग्रीन फील्ड का निर्माण कार्य
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 16-05-2021
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के दूसरे चरण ग्रीन फील्ड का निर्माण कार्य 15 दिन के भीतर शुरू हो जाएगा। बिलासपुर के गरामोड़ा से मंडी जिले के भवाणा तक इसका निर्माण प्रस्तावित है।
इसके लिए गावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी को 1982.46 करोड़ का टेंडर दिया गया है। कंपनी ने टेंडर के बाद की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसकी पुष्टि उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने की है। यह कार्य करीब चार साल से बंद पड़ा था।
अप्रैल तक कंपनी के पास सभी प्रक्रियाएं पूरी करने का समय था। इसी बीच पर्यावरण मंत्रालय ने इस फोरलेन में केंद्र की अनुमति के बिना किए गए अप्रूव्ड अलाइनमेंट बदलाव और वन संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन को लेकर इसके कार्य को बंद करने के आदेश दिए थे।
अब इसमें बदलाव की जांच क्षेत्रीय अधिकार प्राप्त समिति (आरईसी) को पर्यावरण मंत्रालय की ओर से सौंपी गई है। वहीं, 11 मई को पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक थी, लेकिन इसमें इस मामले से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों के रिव्यू नहीं मिल पाए।
जानकारी के मुताबिक अब यह बैठक जल्द होगी। क्षेत्रीय अधिकार प्राप्त समिति की दूसरी बैठक के बाद जरूरी कार्रवाई कर इसके निर्माण को अनुमति देने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसी के चलते शनिवार को गावर कंपनी के अधिकारी जिला उपायुक्त से मिले।
उन्होंने उपायुक्त को बताया कि करीब 15 दिन में फोरलेन के दूसरे फेज का निर्माण कार्य शुरू करना है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जहां निर्माण की जगह तक मशीनरी पहुंचाने में अड़चन आ रही है,
उसमें जिला प्रशासन सहयोग करे। उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने कहा कि प्रदेश के विकास कार्य में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा
पहले फेज में कीरतपुर से गरामोड़ा, दूसरे फेज में स्वारघाट के गरामोड़ा से भवाणा तक और तीसरे फेज का काम भवाणा से नेरचौक तक होना है।
पहले और तीसरे फेज का निर्माण कार्य सिगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। अब दूसरे के ग्रीन फील्ड का निर्माण कार्य गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी करेगी।