प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 18 मई से नया शैक्षणिक सत्र होगा शुरू 

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 18 मई से नया शैक्षणिक सत्र होगा शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   16-05-2021

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 18 मई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। पहली से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को नई कक्षा का सिलेबस पढ़ाना शुरू कर दिया जाएगा। 

बीते दिनों हुई पिछली कक्षा के सिलेबस की रिवीजन के आधार पर तीस मई तक पहली से आठवीं कक्षा का एफए वन मूल्यांकन किया जाएगा। 31 मई तक स्कूलों में दाखिले देने की प्रक्रिया भी जारी रहेगी। 

सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई में प्रदेश सरकार बदलाव भी लाने जा रही है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को प्रस्ताव से अवगत करवाने के बाद हर घर पाठशाला भाग दो कार्यक्रम को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम के भाग दो के तहत पढ़ाई करवाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं एक-दो दिन के भीतर शिक्षा मंत्री से हर घर पाठशाला भाग दो कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भी करवाया जाएगा।

इस नई योजना के तहत सरकारी स्कूलों में व्हाट्सअप के माध्यम से सप्ताह में चार दिन पढ़ाई करवाई जाएगी।पांचवां दिन डाउट क्लीयर करने के लिए रखा जाएगा। छठे और सातवें दिन साप्ताहिक क्विज होगा।

शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि सभी जिला अधिकारियों को नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने को कह दिया गया है। 18 मई से इसकी शुरुआत होगी।