पुलिस ने नष्ट की लाखों मिलीलीटर अवैध शराब , लालपरी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार 

पुलिस ने नष्ट की लाखों मिलीलीटर अवैध शराब , लालपरी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   16-10-2020

काँगड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ छेड़े गए बिशेष अभियान के तहत इंदौरा थाना इंदौरा की टीम ने आज सुबह 6 बजे के करीब मंड क्षेत्र में पड़ते गांवों में नजायज शराब का कारोबार करने वालों के घरों में दबिश देकर लाखों मिलीलीटर अवैध शराब को नष्ट करने में सफलता हासिल की है। 

पुलिस थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंद्र सिंह धीमान ने बताया के उन्होंने स्वयं अपनी पुलिस टीम सहित जिसमें उपनिरिक्षक रविंद्र सिंह ओर पुलिस स्टाफ को साथ लेकर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ते गाँव गगबाल, तेयोडा,बसंतपुर, ठाकुरद्वारा ओर बरोटा आदि में अवैध शराब का कारोबार करने वाले नशे के कारोबारियों के घरों में दबिश दी।

पुलिस के पहुँचने से पहले ही कुछ शराब के तस्कर अपने घरों को ताले लगाकर घरों से भाग खड़े हुए। पुलिस ने इन गाँवो में लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब जिसे शराब माफिया द्वारा अपने घरों में ओर घरों के आसपास झाडि़यों ओर गन्ने के खेतों में बड़े बड़े पॉलीथीन के बैगो में छुपाकर रखा था मौके पर ढूंढ निकाला व मौके पर ही नष्ट कर पानी की तरह बहा दिया।

इस कार्रवाई के दौरान 220000 हजार मिलीलीटर से ऊपर  कच्ची शराब जोकी शराब माफिया द्वारा आज रात को तैयार की जानी थी को मौके पर ही बहा दिया। शराब माफिया द्वारा शराब तैयार करने के लिए बनाई गई भट्टियों ओर शराब तैयार करने वाले उपकरणों को भी तहस नहस कर दिया। इस सारी कारर्वाई में पुलिस ने शराब के कारोबारियों को आज लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है।

इस कार्यवाई के दौरान एक व्यक्ति को लोगों को 50000 हजार मिलीलीटर अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बचन सिंह उर्फ काला निवासी गगवाल के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर लिया है। इस कारर्वाई के दौरान पाँच लोगों को पॉलिथीन लिफाफों सहित काबू करके पांचों से 2500 सौ रुपये जुर्माने के तौर परवसूल किए हैं।