पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर सड़कों पर कांग्रेस, नाहन में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी 

पुलिस लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में आज सिरमौर कांग्रेस ने जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन किए। जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और एडीसी के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर सड़कों पर कांग्रेस, नाहन में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-05-2022
 
पुलिस लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में आज सिरमौर कांग्रेस ने जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन किए। जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और एडीसी के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस पेपर लीक होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 
 
मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सीधे तौर पर धाँधलिया हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग कर रही है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में मिलाई जाए क्योंकि इसमें बड़े स्तर पर अधिकारियों की भागीदारी भी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जहां बार बार पेपर लीक होने के मामले सामने आए हैं वहीं कहीं परीक्षाएं भी रद्द हो चुकी है।
 
 
 कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि धर्मशाला में विधानसभा परिसर में खाली स्थान के पोस्टर लगना गंभीर मामला है और जब से आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार बनी है उसके बाद इस तरीके के मामले सामने आ रहे है। कांग्रेस नेता अजय सोलंकी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ाई से निपटने की आवश्यकता है ताकि कोई दोबारा इस तरीके की हिमाकत ना करें।