पांवटा अस्पताल में हड्डी विशेषज्ञ ने संभाला पदभार , यंगवार्ता ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

आखिरकार लंबे अरसे के बाद पांवटा सिविल अस्पताल में हड्डि विशेषज्ञ के डॉक्टर ने पद संभाल लिया है।

पांवटा अस्पताल में हड्डी विशेषज्ञ ने संभाला पदभार , यंगवार्ता ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   13-12-2021


आखिरकार लंबे अरसे के बाद पांवटा सिविल अस्पताल में हड्डि विशेषज्ञ के डॉक्टर ने पद संभाल लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में हड्डियों के विशेषज्ञ  डॉ. दीक्षित ने अपना पदभार संभाल लिया है।

बता दे कि पांवटा साहिब में हर रोज शिलाई, रोनहाट , नैनीधार , कमरऊ , कफोटा और सतौन  दूरदराज के क्षेत्र से लोग सिविल अस्पताल पांवटा पर निर्भर करते हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इस अस्पताल का पूरी तरह से स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है।

आपको बता दें कि यहां पिछले 6 वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली पड़ा है जिसके कारण अल्ट्रासाउंड की मशीन जंग खा रही है इसके अलावा अब भी 5 के करीब डॉक्टर पद खाली हैं नर्सिंग स्टाफ लगभग आधा काम कर रही हैं लैब तकनीशियन और फोर्थ क्लास सहित सभी पदों को लेकर 90 के करीब पद रिक्त पड़े हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसएमओ डॉक्टर अमिताभ जैन ने बताया कि हड्डियों के विशेषज्ञ डॉक्टर दीक्षित द्वारा पदभार संभाल लिया गया है जल्द ही लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।