पांवटा की सुंदरता को लगेंगे चार चांद, शीघ्र होगा पार्कों का सौन्दर्यकरण
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 27-03-2020
नगर परिषद पांवटा साहिब ओर प्रशासन पर पर अब खबरों का असर दिखाई देने लगा है। बीते कई वर्षों से लगातार लोगों की मांग थी कि गुरु की नगरी का सौंदर्य बढ़ाने के लिए पार्क बनाये जाए, जिसमें बच्चे बूढ़े आकर टहल सके।
इसी को लेकर नगर परिषद नवनिर्वाचित अध्यक्षा निर्मल कौर व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया ने पार्क का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इसके साथ ही नगर परिषद ने निर्णय लिया है कि पार्क जिसमें की झूले टूट चुके हैं, इधर उधर कूड़े के ढेर लगे हैं, इसकी स्तिथि को सुधारा जाएगा।
यहाँ आने वाले बच्चों व बुजुर्गों को अच्छा समय व्यतीत करने के लिए साफ सुथरा वातारण मिल सके। वहीं उपाध्यक्ष ओ पी कटारिया ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी और चेयरपर्सन निर्मल कौर के साथ मिलकर पार्क का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि पार्क का सौंदर्यकरण करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे, यही नहीं बच्चों को खेलने के लिए झूलों की सुविधा दी जाएगी
साथ ही एक्यूप्रेशर ट्रैक ओर बाहर से आने वाले आगंतुकों के लिए कैंटीन बनाने का भी प्रयास किया जाएगा। पार्क का कार्य प्रगति पर है और बहुत जल्दी ही लोगों को बेहरार सुविधाएं दी जाएगी।