पांवटा कॉलेज में विद्यार्थियों को कल से लगेगी कोरोना वैक्सीन

पांवटा कॉलेज में विद्यार्थियों को कल से लगेगी कोरोना वैक्सीन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 27-06-2021


राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में 28 व 29 जून 2021 को स्वास्थ्य विभाग की सहायता से विशेष दो दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है है।

 

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना राठौर व कोविड केयर समन्वयक डा. जगदीश चौहान ने बताया कि यह विशेष टीकाकरण मुहिम 01 जुलाई 2021 से महाविद्यालय में प्रारम्भ होने वाली विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जा रही है।

इस मुहिम में उन सभी विद्यार्थियों का कोविड  टीकाकरण किया जाएगा जो अभी तक पहली डोज से वंचित है। उन्होंने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों विशेषकर अन्तिम वर्ष के छात्रों से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव व संक्रमण को रोकने के लिए उक्त तिथि को महाविद्यालय आकर कोविशील्ड की पहला टीका अवश्य लगवाएं। इस टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है।