शिलाई विधानसभा में खुला दूसरा एसडीएम कोर्ट , अधिसूचना जारी 

शिलाई विधानसभा में खुला दूसरा एसडीएम कोर्ट , अधिसूचना जारी 
बलदेव तोमर बोले भाजपा जो बोलती है कर के दिखते है , नहीं करते झूठे बायदे 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   07-01-2022
 
सिरमौर जिले के क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ पर दो दो उपमंडल अधिकारी बैठते होंगे। आज प्रदेश सरकार ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा में नया एसडीएम  कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी कर दी हैं। शिलाई विधानसभा में अब दो एसडीएम कार्यालय होंगे।
 
प्रदेश की कम ही विधानसभा ऐसी हैं जहाँ पर दो-दो एसडीएम बैठते हो। शिलाई के पूर्व विधायक बलदेब तोमर ने कफोटा में उपमंडल अधिकारी नागरिक का कार्यालय खुले जाने की अधिसूचना जारी करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का शिलाई की जनता की और से आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिलाई प्रवास के दौरान कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी जिसे मात्र चार माह में पूरा कर दिया हैं। बलदेब तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार साल में प्रदेश के विकास के साथ साथ शिलाई का अभूतपूर्व विकास किया हैं।
 
प्रदेश में कम ही विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ पर दो खण्ड विकास अधिकारी व दो उपमंडल अधिकारी नागरिक बैठते होंगे , लेकिन मुख्यमंत्री के आशिर्वाद से यह शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सम्भव हो पाया हैं। कफोटा शिलाई विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु हैं। मगर इस क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ भी नही था।
 
इस कार्यकाल में कफोटा क्षेत्र के साथ लगते तिलोरधार में विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय, कफोटा में  उपमंडल अधिकारी कार्यालय, पुलिस चौकी कफोटा, सहायक अभियंता बिद्युत विभाग का कार्यालय, आईटीआई भवन बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये देना आदि कार्य हुए हैं।
 
इसके अलावा भी बहुत सारे कार्य इस क्षेत्र में इस सरकार में हुए हैं। जबकि कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र को मात्र वोट बटोरने तक ही सीमित रखा। बलदेब तोमर ने कफोटा उपमण्डल अधिकारी नागरिक कार्यालय की अधिसूचना जारी करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बहुत बहुत धन्यवाद किया हैं।
 
बलदेब तोमर ने कहा कि भाजपा जो वायदे करती हैं उसे पूरा भी करती हैं। उन्होंने कफोटा क्षेत्र के लोगो को बधाई दी।