पांवटा में एसडीएम और तहसीलदार के पद रिक्त, काम के लिए भटक रहे लोग
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 26-03-2020
पांवटा साहिब मे एसडीएम के पश्चात अब तहसीलदार के भी ट्रांसफर के आर्डर आ चुके है। हालांकि अभी वे पांवटा साहिब से रिलीव नहीं हुए हैं।
लेकिन उनका तबादला हो गया है। दोंनो ही रिक्त पद बड़े ही महत्वपूर्ण है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दूरदराज के गांव से भी लोग काम काज के सिलसिले मे आते हैं ऐसे मे उनकाकाम के लिए बार बार तहसील ओर एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटना मुश्किल हो जाता है।
बता दें कि उपमंडल पांवटा साहिब में एसडीएम एल आर वर्मा पहले ही आयुक्त नगर निगम सोलन भेजे जा चुके हैं। जिन्हें लगभग 2 महीने का समय हो चुका है।
उसके तुरन्त बाद ही अब उपमंडल पांवटा साहिब के तहसीलदार कपिल तोमर का भी तबादला कर दिया गया है। जिसके कारण उपमंडल पांवटा साहिब में पहुंचने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं।
उपमंडल पांवटा साहिब में नायब तहसीलदार इंद्र कुमार ने बताया कि तहसीलदार कपिल तोमर का स्थानांतरण हो चुका है परंतु अभी तक सभी कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि आम जन के काम काज प्रभावित न हो।
पांवटा साहिब में न केवल शहरी बल्कि 36 से अधिक पंचायतों के लोग यहां पहुंचते हैं। जिन्हें अलग-अलग कामों के लिए एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय में आना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन और सरकार से अपील की हैं कि जल्द से जल्द तहसीलदार व एसडीएम के रिक्त पदों को भरा जाए।