पांवटा में लावारिस गौवंश को गौशालाओं में भेजने के लिए एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन 

पांवटा साहिब में सड़कों पर लावारिश घूम रही गौवंश को सिरमौर मैं बने सरकारी गौशालाओं में भेजा जाए

पांवटा में लावारिस गौवंश को गौशालाओं में भेजने के लिए एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   30-09-2021

पांवटा साहिब में सड़कों पर लावारिश घूम रही गौवंश को सिरमौर मैं बने सरकारी गौशालाओं में भेजा जाए। जो सरकार द्वारा इन गौ सरक्षण के लिए फंड सरकार द्वारा दिया गया था 

धरने पर बैठने का मुख्य उद्देश्य था की सड़को पर लावारिश घूम रही गौ वंश को गौ सदनो में भेजा जाए। सरकारी गौ शाला में उचित चारे की व्यवस्था की जाए,गौशालाओं में स्थाई चिकित्सक का प्रबंध किया जाए। 

गौशाला और गौसदन होने के बावजूद सड़को में आवारा लावारिस गाएं घूमने पर पशु पालन विभाग और सिरमौर और नगर परिषद पांवटा साहिब के इस क्रूर व्यवहार पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

दाह संस्कार करने के लिए गौ ईंधन का का इस्तेमाल किया जाए ताकि लड़की के लिए पेड़ों का कटान कम हो और गौशाला को आमदनी का स्तोत्र मिले। 

अपनी मांगों को लेकर गौसमाज के सेवक सचिन ओब्रॉय ने बताया कि वह अपनी मांगो को लेकर 24 घंटे के अहिंसात्मक अनशन पर बैठे है। यदि उनकी मांगों को तीन दिन के अंदर पूरा नहीं किया गया तो हम लोग स्टकी कदम उठाएंगे।