पांवटा मे सशक्त नारी शान हमारी अभियान का समापन समारोह हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-10-2021
रोटरी पांवटा सखी और रोटरी पांवटा साहिब संयुक्त रूप से सशक्त नारी शान हमारी अभियान के तहत लड़कियों के लिए पांच दिवसीय आत्मरक्षा शिविर आज पांवटा साहिब के कन्या पाठशाला मे सम्पन्न हो गया।
शिविर का शुभारम्भ डीएसपी हेड क्वार्टर मीनाक्षी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर किया। इस दौरान उन्होंने युवतियों को कानून की जानकारी के साथ साथ शक्ति एप की भी जानकारी दी। उन्होंने आयोजक रोटरी सखी की प्रशंसा की।
समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि निर्मल कौर ने कहा कि बेटियाँ समाज की शान है और जिस तरह से बेटियों ने इस कैम्प में भाग लिया और सशक्तिकरण का प्रशिक्षण लिया उसे देखकर प्रसन्नता हुई।
जिन्होंने युवतियों को सशक्त करने का जिम्मा उठाया है। इससे पहले रोटरी सखी की प्रेजिडेंट डॉ नीना सबलोक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर रोटरी सखी प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया, राकेश रहल, हिमांशु भाटिया,अनन्या भाटिया, मीनाक्षी रहल, डॉक्टर ईशा शर्मा, डॉक्टर पायल धिमान, योगिता गोयल , डॉक्टर हरलीन कौर, डॉक्टर प्रवेश सबलोक और अनिल सैनी और जोशी सर आदि सहित कराटे कोच ज्ञान सिंह आदि और युवतियां मौजूद रही।।