पावंटा साहिब के चंदपुर में बहेगी ज्ञान गंगा , कलश यात्रा के साथ शुरू हुई  श्रीमदभागवत कथा

विधानसभा क्षेत्र पावंटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटड़ी ब्यास के चंदपुर गांव में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरु हो गयी है

पावंटा साहिब के चंदपुर में बहेगी ज्ञान गंगा , कलश यात्रा के साथ शुरू हुई  श्रीमदभागवत कथा

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  13-02-2023
 
विधानसभा क्षेत्र पावंटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटड़ी ब्यास के चंदपुर गांव में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरु हो गयी है। बता दे की शरजनीश शास्त्री  वृंदावन धाम वाले व पुरोहित मनोज कुमार शर्मा व सत्यानंद स्वामी के मार्गदर्शन में मंत्रोच्चारण के बीच भागवत कथा सप्ताह व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सप्ताह के उपलक्ष्य पर कलश यात्रा महर्षि वेदव्यास की बावड़ी से प्राचीन भू निर्मित मंदिर चंद्पुर तक निकली गई। 
 
 
शास्त्री  वृंदावन धाम के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा श्याम के  3 से 5 बजे तक प्रतिदिन होगी उसके पश्चात प्रभु इच्छा तक भंडारे का आयोजन प्रतिदिन 13 से 19 तारीख तक किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिदिन नित्य पूजन सुबह 8 बजे से किया जाएगा। मंदिर कमेटी प्रधान व सदस्य ने बताया के यह शिव मंदिर बहुत ही प्राचीन भू निर्मित शिवलिंग है, कुछ मूर्तियां ऐसी भी हैँ जिनकी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा इस अवसर पर की जाएगी,
 
 
जिसमें शिव परिवार है मूर्तियों की नगर परिक्रमा 16 फरवरी को करी जाएगी और प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को होगी। कमेटी सदस्य धर्मेंद्र चौधरी राजेश कुमार सुखविंदर सिंह राजीव कुमार जितेंद्र कुमार  ने बताया पिछले साल भी इस अवसर पर यह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ था 
 
 
 
और बहुत भारी संख्या में भगतओं ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया था और भोले शंकर व माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया था इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह मे भोले शंकर व माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।