पावंटा साहिब में एटीएम बदलने की घटनायें आई सामने, प्रशासन ने सतर्क रहने की दी सलाह
उपमंडल पावंटा साहिब में एटीएम कार्ड बदलने की घटनाएं सामने आ रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी कों सतर्क रहने की हिदायत
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 27-07-2022
उपमंडल पावंटा साहिब में एटीएम कार्ड बदलने की घटनाएं सामने आ रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी कों सतर्क रहने की हिदायत दी है। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की पिछले दो-तीन दिनों में पावंटा साहिब में एटीएम कार्ड बदलने की घटनाएं घटित हुई है।
जिसमें एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति एक दो बार अपना एटीएम कार्ड जब एटीएम मशीन में प्रयोग में लाता है और,वह एटीएम काम नहीं करता, और फिर एटीएम केबिन में खड़ा कोई अजनबी व्यक्ति उस एटीएम कार्ड को धोखे से बदलकर उसका पैसा निकाल लेता हैं।
अभी हाल ही की घटना में एक व्यक्ति से ₹20000/- बस स्टैंड पावंटा साहिब के एटीएम से निकाले गए है। हालांकि मामला पुलिस के संज्ञान में आया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
डीएसपी ने जनता से अनुरोध किया है की एटीएम इस्तेमाल करते वक्त एटीएम केबिन में अकेले जाएं। किसी दूसरे को अपना पिन नंबर ना बताएं व एटीएम कार्ड स्लॉट की जांच कर लें कि वह सही है अथवा नहीं।अपने नजदीकी बैंक में संपर्क करें, ओर सतर्क रहें। साथ ही संबधित जानकारी दूसरों से भी साझा करें, ताकि लोग जागरूक रह सके।