पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा ऐतिहासिक होला मोहल्ला , गाइडलाइन का होगा पालन

पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा ऐतिहासिक होला मोहल्ला , गाइडलाइन का होगा पालन

बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों का होगा कोरोना टेस्ट

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब   12-03-2021

गुरु नगरी पांवटा साहिब में इस वर्ष होल्ला मोहल्ला 30 मार्च से 5 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जाएगा।  शुक्रवार को हुई नगर परिषद व पांवटा प्रशासन की बैठक में गहन मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया।

हालांकि मेले के दौरान होने वाली सांस्कृतिक नाईट व दंगल पर इस बार प्रतिवंध रहेगा। जबकि बाहरी व्यापारी झूले व दुकान लगा सकेंगे। इस दौरान उन्हें कोविड टेस्ट रिपोर्ट के साथ साथ सभी कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना पड़ेगा।

बता दें कि ऊर्जा मंत्री ने गत दिनों डीसी सिरमौर को निर्देश दिए थे कि मेले का आयोजन होना आवश्यक हैं। होल्ला मोहल्ला आयोजन की उम्मीद से व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर हैं। कोरोना संकट समय से बंद पड़ी दुकानदारी से व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी। मेले के दौरान खरीददारी से मार्केट में भी उछाल आयेगा।

गौरतलब हैं कि चर्चित होल्ला मोहल्ला पांवटा में बाहरी राज्यों से भी भारी मात्रा में पर्यटक व श्रद्धालु आते हैं। जो पांवटा गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाकर माँ यमुना में पवित्र स्नान की डुबकी लगाते हैं। इस लिहाज से यह मेला मनोरंजन के साथ साथ आस्था का भी प्रतीक बना हुआ है।

इस मेले के आयोजन से नगर परिषद को अच्छा खासा मुनाफा होता हैं। इस दौरान लगने वाली दुकानों व झूलों से किराये से नगर पालिका परिषद को लाखों की आमदनी होती हैं। साथ ही शहर की दुकानों में भी रौनक नजर आती हैं।

बैठक दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी चर्चा की गई। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया हैं। मेले के दौरान जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना के सभी नियम लागू होंगे। जिसमें मास्क अनिवार्य रूप से सभी को पहनना होगा।

बैठक में प्रशासनिक अधिकारी में नायब तहसीलदार इंदर कुमार, पौंटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर, पांवटा हॉस्पिटल से डॉ केबल भगत, बिजली विभाग से एसडीओ मुकेश, जय महेश आदि मौजूद रहे।

इस बारे में नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर का कहना है कि मेले का आयोजन 30 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक होना है। सांस्कृतिक संध्या व दंगल पर इस बार प्रतिबंद रहेगा।