पावंटा साहिब में नौकरी के नाम पर पूर्व सैनिक से लाखों रुपए की ठगी...
पांवटा साहिब के पुरुवाला में एक पूर्व सैनिक को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ है डीएसपी रमाकांत ने इसकी जानकारी दी
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 28-11-2022
पांवटा साहिब के पुरुवाला में एक पूर्व सैनिक को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ है डीएसपी रमाकांत ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी मुताबिक क्षेत्र में एक पूर्व फौजी से नौकरी देने के बहाने लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
13 से 14 लाख रूपये गंवाने के बाद पूर्व सैनिक को ठगी का आभास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी रमाकांत ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस थाना पुरुवाला में नरेश कुमार सुपुत्र बनवारी लाल निवासी गांव किशन कोट तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 45 साल ने शिकायत में बताया है कि, वह वर्ष 2020 मे सेना से रिटायर्ड है। सितम्बर 2021 को इसके पास एक फोन आया।
जिसमे उन्होने इसको कहा कि वह ICICI कॉपरेटिव ऑफिस के HR डिपार्टमेंट से बोल रहे है। आप सेना से रिटार्यड है,ICICI बैंक CHR डिपार्टमेंट सेना के लिए कुछ नौकरिया रखता है और इस समय ICICI बैंक के नाहन मे सुपरवाईजर का पद खाली है। जिसके लिए हमने आपको फोन किया है।
उन्होने अपना ऑफिस का एड्रेस कॉपरेट ऑफिस ICICI बैंक लक्ष्मी टावर बांद्रा ( Mumbai) बताया। इससे पैन कार्ड , आधार कार्ड , मार्क शीट और पासपोर्ट साइज फोटो मांगा तो मैने भेज दिया और उन्होने कहां की File के 4000/- Amount लगेगा और Google pay No. 8077933617 दिया तो मैने 4000/- Google pay कर दिया और फिर उन्होने मुझे एक Letter भेजा।
जिसमे 4000/- Security Amount लिखा था तथा 12500 और मांगा जिसके file Approval , Medical तथा Police verification का मांगा और कहा कि ये Refundable है। पहली Selary के साथ वापिस हो जायेगा,तो मैने उसी Google pay No. 8077933617 पर 6500+6000 भेज दिये,फिर उन्होने 5783/- मांगे।
उन्होने इसकी बात 8439713600 से करवाई जिसने अपना नाम स्नेहा बताया और कहा की वह HR डिपार्टमेंट मे HR मैनेजर है। उसके दूसरे दिन फिर उसी न0 से फोन आय़ा तो उसने कहा कि उसका नाम दीक्षा मदान है,और वह शिमला संजौली की रहने वाली है।
मुम्बई मे HR डिपार्टमेंट मे Job करती है, उसने कहा कि फ़ाइल को Reopen करने के 2200/- लगेगे वो उन्होने Google No. 843971360 दिया तो मैने 2200/- भेज दिये फिर उसने 10700 मांगे मेने भेज दिये।
फिर उसने कभी Sig करके PPF फ़ाइल मे अपॉइंटमेंट लेटर भेज दिया और उसके बाद कभी Sig के नाम पर कभी स्टाम्पग नाम पर पैसे लेने शुरु कर दिए और इस तरह धीरे-धीरे मैने उनको 13 से 14 लाख रुपये दे दिए। डीएसपी रमाकांत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जाँच शुरू कर दी गई है।