छमरोगा में लगेगा कूड़ा कचरा सयंत्र राजगढ़ शहर होगा पॉलूशन फ्री : अजय गर्ग

छमरोगा में लगेगा कूड़ा कचरा सयंत्र राजगढ़ शहर होगा पॉलूशन फ्री : अजय गर्ग


यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   06 April 2020

राजगढ़ शहर से निकलने वाले कूड़ा कचरे का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन किया जाएगा जिसके लिए राजगढ़ के समीप छमरोगा में सरकार द्वारा करीब साढ़े 9 बीघा भूमि नगर पंचायत को हस्तांतरित कर दी गई है।

सचिव नगर पंचायत राजगढ़ अजय गर्ग ने बताया कि काफी वर्षों के उपरांत नगर पंचायत को कूड़ा कचरा की डंपिग के लिए भूमि उपलब्ध हुई है जिसके लिए उन्होने प्रदेश सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

उन्होने बताया कि छमरोगा में शीघ्र ही कूड़ा कचरा को ठिकाने लगाने के लिए प्लांट स्थापित किया जाएगा जहां पर कूड़ा कचरा से खाद भी निर्मित की जाएगी।

उन्होने बताया कि वर्तमान में शहर से निकलने वाले कूड़ा कचरा के लिए कोट ढांगर में 25 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से करीब दो बीधा भूमि दो वर्ष के लिए लीज पर ली गई है जिसके लिए नगर पंचायत और संबधित भू-मालिक के मध्य समझौता भी हस्ताक्षरित किया गया है।

इसके बावजूद भी भू मालिक द्वारा कूड़ा कचरा को डालने के लिए बहुत अड़चने पैदा की जा रही है जिस कारण नगर पंचायत को शहर से निकलने वाले कचरा को ठिकाने लगाने में बहुत दिक्कत पेश आ रही है।

उन्होने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए उनके द्वारा स्थानीय विधायक और प्रशासन से भी अनेको बार गुहार लगाई गई है परंतु कोई हल नहीं हो सका।

उन्होने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए सीएलसी योजना के तहत 21 सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है जिनके द्वारा शहर की सफाई और घर घर से कूड़ा कचरा एकत्रित किया जाता है ।

उन्होने बताया कि इससे पहले कई वर्षाें तक शहर के कचरा को गाड़ी द्वारा सलोगड़ा भेजा जाता था जिसके एवज में प्रतिमाह पांच हजार दिए जाते थे।

परंतु गत वर्ष से सलोगड़ा स्थित प्लांट के अधिकारी द्वारा राजगढ़ के कचरा को लेने से इंकार कर दिया था जिस कारण कोट ढांगर में लीज पर भूमि ली गई थी।