मौसम खुलते ही पर्यटकों के लिए सोलंगनाला बहाल
यंगवार्ता न्यूज़ - पतलीकूहल 30-12-2020
पर्यटन स्थल सोलंगनाला मंगलवार को पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया गया। सैलानियों को अटल टनल रोहतांग के दीदार को अभी इंतजार करना पड़ेगा। मंगलवार को धूप खिलते ही सोलंगनाला में बर्फ के बीच पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा।
हालांकि अटल टनल तक बीआरओ ने सड़क बहाल कर दी है, लेकिन बर्फ अधिक होने के कारण प्रशासन ने लोगों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी है।मंगलवार को सोलंगनाला सहित मनाली के पर्यटक स्थल फातरु व अंजनी महादेव में भी लोगों का मेला लग गया।
पर्यटकों का सैलाब उमड़ने से पर्यटन कारोबारियों का भी काम बेहतर चल रहा है, जिससे मंदी की मार झेल रहे पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। एडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि सोलंगनाला पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है।
उन्होंने बताया कि बीआरओ ने अटल टनल तक सड़क बहाल कर दी है, लेकिन बर्फ अधिक होने के कारण पर्यटकों को अभी सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी गई है। मौसम साफ रहा तो एक-दो दिन के भीतर अटल टनल भी पर्यटकों के लिए बहाल कर दी जाएगी।