यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-10-2020
जेईई मेन्स , एडवांस व एनडीए की परीक्षा के बाद अब बीआरसी इंस्टीच्यूट के छात्रों ने अब नीट की परीक्षा में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। कल आये नीट के नतीजों में राहुल सिंह ने 539 अंक प्राप्त किए। जबकि अपूर्वा चौधरी, अनन्या शर्मा व अदिति गुप्ता को क्रमश: 517, 472 व 455 अंक मिले हैं।
एमबीबीएस की सीट करीब-करीब तय मानी जा रही है। इसके अलावा साक्षी, स्वाति, नितिन, सबा व हिमांशी ने भी नीट परीक्षा में बेहतरीन अंक लेकर माता-पिता के अलावा बीआरसी संस्थान का नाम रोशन किया है।
नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र शिक्षकों के साथ सफल छात्रों ने उपलब्धि का श्रेय बीआरसी संस्थान को दिया है, जहां से उन्हें लाॅकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा मिली। इसी कोचिंग के बूते सफलता अर्जित की है।
बीआरसी संस्थान के समन्वयक पवन कुमार ममगाई ने छात्रों को इस सफलता पर बधाई दी है। साथ ही कहा कि संस्थान के अलावा सफलता में उनके माता-पिता का भी बड़ा योगदान है।