पांवटा साहिब में निकला भव्य नगर कीर्तन, पंज प्यारों की अगुवाई में निकला जत्था

पांवटा साहिब में सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव के ऐतिहासिक 552वें प्रकटोत्सव के मौके पर गुरूवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।

पांवटा साहिब में निकला भव्य नगर कीर्तन, पंज प्यारों की अगुवाई में निकला जत्था

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  18-11-2021

पांवटा साहिब में सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव के ऐतिहासिक 552वें प्रकटोत्सव के मौके पर गुरूवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों ने की।

गुरुद्वारा साहिब से निकले इस नगर कीर्तन मे भारी संख्या मे संगतें मौजूद रही। यह नगर कीर्तन बाजार से होते हुए वाई प्वायंट, शमशेरपुर तथा बद्रीपुर पहुंचा। जहां से वापस गुरुद्वारा साहिब में देर शाम तक इसका समापन हुआ।

दो साल बाद शहर में हुए नगर कृतन में स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे, शामिल हुए। स्थानीय गतका पार्टी ने अपने हेरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया।

 एक भव्य व सुंदर पालकी मे गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ। इस दौरान ट्रेफिक व्यवस्था मे रुकावट न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे।

इस दौरान जहां पांवटा नगर भव्य तरीके से सजा हुआ है वहीं नगर कीर्तन में  भाग लेने वालों की सेवा के लिये भक्तों ने जलपान व प्रसाद्व के जगह जगह स्टाल लगाकर सेवा की।

 गुरुनानक देव के प्रकटोत्सव के मौके पर गुरुद्वारे मे कंई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने है। मीडिया से बात करते हुए प्रधान हरभजन सिंह व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जागीर सिंह ने कहा कि इस नगर कृतन में उन्हें प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है।

हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटाकाल का खास ध्यान रखा गया,जिसमें सेनिटाइजर की पूर्ण व्यवस्था की गई,इस दौरान बाहरी प्रदेश सहित अन्य जिलों से भी संगतें यहां पहुंची। 

पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब में विशेष लंगर का आयोजन किया जा रहा है। संगत के ठहरने की भी प्रबंधक कमेटी ने उचित व्यवस्था की है।पांवटा साहिब के मीत प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, प्रबंधक सरदार जगीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवम्बर शुक्रवार को गुरु महाराज का प्रकटोत्सव है।

इस दिन निशान साहब झुलाये जायेंगे। अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमें स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे।

वहीं इसी कड़ी में रात 8 बजे से कवि दरबार सजेगा जिसमें दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे।