पावंटा साहिब में न्यू ईयर पर राम मंदिर में "हरे कृष्णा उत्सव का आयोजन..
पांवटा साहिब में नए साल का स्वागत श्री कृष्ण के भजनों से हुआ, ऐतिहासिक देईजी साहिबा (राम मंदिर) पांवटा साहिब में "हरे कृष्णा उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन इस्कान संस्था के तत्वधान में हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-01-2023
पांवटा साहिब में नए साल का स्वागत श्री कृष्ण के भजनों से हुआ, ऐतिहासिक देईजी साहिबा (राम मंदिर) पांवटा साहिब में "हरे कृष्णा उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन इस्कान संस्था के तत्वधान में हुआ,बड़ी संख्या में शहर से भक्त इस आयोजन में शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय इस्कॉन संस्था के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम में भजनों पर झूमते हुए नजर आये ओर नये साल का आगाज भगवान मंके चरणों में शीश नवाजकर किया।
बता दे की इस्कॉन संस्था द्वारा भजन कीर्तन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर नए साल को भजन कीर्तन के साथ मनाया,इस दौरान चंडीगढ़ से आये इस्कॉन संस्था के सदस्यों ने भजन के साथ साथ लघु नाटिका व भगवान कृष्ण की झाँकिया भी निकाली।
गुरु की नगरी कृष्णमय हो उठी,आयोजन में पहुंचे सभी श्रद्धालु भगवान कृष्ण की धुन पर जम कर नाचे व नया साल मनाया। हरे कृष्णा उत्सव कार्यक्रम में कीर्तन, प्रवचन के बाद प्रसाद के रूप में कांगड़ी धाम का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान इस्कॉन चंडीगढ़ के अध्यक्ष महाराज अक्रूर नंदन व सुरभि शर्मा ने बताया कि इस संस्था से लाखों युवा भी जुड़े हुए हैं, और पांवटा साहिब में भी यह संस्था काफी समय से कार्य कर रही है।
इस दौरान महाराज तीर्थराज चंडीगढ़, इस्कॉन पांवटा इकाई से अप्रूव दामोदर दास, जगदीश दास नवनीत सैनी आदि मौजूद रहे।