पावंटा साहिब में भाजपा का हल्ला बोल, सरकार के फैसलों पर मुखर हुई भाजपा
बुधवार को पांवटा साहिब में भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा विधायक सुखराम चौधरी की अगुवाई में प्रदेश की नवनिर्वाचित कॉंग्रेस सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया, विश्राम गृह पावंटा से एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 22-12-2022
बुधवार को पांवटा साहिब में भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा विधायक सुखराम चौधरी की अगुवाई में प्रदेश की नवनिर्वाचित कॉंग्रेस सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया, विश्राम गृह पावंटा से एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के डिनॉटीफाई फैसले को लेकर बीजेपी प्रदेशभर में मुखर हो गयी है। हिमाचल की नई नवेली पार्टी कांग्रेस से सुखविंदर सिंह सुक्खु को प्रदेश की कमान दी गयी,ऐसे में सत्ता में बैठते ही सरकार ने पूर्व की।
बीजेपी सरकार द्वारा चुनावी मौसम 1अप्रैल 2022 में लिए सभी फैसलों को रिव्यू करने के आदेश दिए है। साथ ही दफ्तर व खुले कॉलेजों को भी डिनोटीफाई किया गया। विधायक सुखराम चौधरी की अगुवाई में आज विश्राम गृह से एसडीएम कार्यलय तक आक्रोश रैली निकाली गयी।
नवनिर्वाचित सरकार ने पहले दिन से ही जनता से किए वायदो को पूरा करने की जगह बदले की भावना से काम करते हुए पूर्व की बीजेपी सरकार द्वारा जनता को घर द्वार मिलने वाली सुविधाओं हेतु जनहित में खोलें गये कार्यालयों को बंद करना शुरू कर दिया।
इन कार्यालयों में विद्युत विभाग,राजस्व विभाग,जल शक्ति विभाग,पीडब्ल्यूडी विभाग शामिल हैँ जो सीधे जनता से जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व सरकार द्वारा जनहित में खोलें गए कार्यालय पुनः शुरू करे व अपने द्वारा जनता से किए वायदो को पूरा करे।
उन्होंने कहा की अगर ये कार्यालय पुनः शुरू नहीं किए गये तो भारतीय जनता पार्टी मण्डल पांवटा साहिब जनता के साथ सड़को पर उग्र प्रदर्शन करने में गुरेज नही करने वाली है,जनहित में इस प्रदर्शन के दौरान अगर कोई क़ानून व्यवस्था ख़राब होती हैं तो इसके लिये पूर्ण रूप से प्रदेश सरकार ज़िम्मेवार होगी।
इस दौरान विधायक सुखराम चौधरी, मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, शिवानी वर्मा, देवराज चौहान, रमेश तोमर, रोहित चौधरी, चरणजीत, हेमराज शर्मा एवं मंडल के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।