मोदी सरकार द्वारा ऑक्सीजन उपकरणों के आयात पर टैक्स में छूट स्वागत योग्य : अनुराग ठाकुर 

मोदी सरकार द्वारा ऑक्सीजन उपकरणों के आयात पर टैक्स में छूट स्वागत योग्य : अनुराग ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-04-2021

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों के आयात पर अगले तीन महीनों के लिए तत्काल प्रभाव से कस्टम ड्यूटी हटाने के फ़ैसले का स्वागत करते हुए इससे कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में बल मिलने की बात कही है।

अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कोरोना आपदा से निपटने के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रही है।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए बैठक में 3 महीने के लिए ऑक्सीजन से जुड़ी वस्तुओं उपकरणों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस नहीं लगाए जाने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री का यह कदम स्वागतयोग्य है व इस से कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में बल मिलेगा।साथ ही प्रधानमंत्री जी ने राजस्व विभाग को ऐसे उपकरणों के इंपोर्ट पर जल्द से जल्द कस्टम क्लीयरेंस देने व कोरोना के टीकों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 3 महीने के लिए खत्म करने के निर्देश दिए हैं”

आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा इस महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन,ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, फ्लो मीटर, रेगुलेटर, कनेक्टर व ट्यूबिंग, वैक्युम प्रेशर स्विंग अब्सार्पशन, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, क्रायोजेनिक ऑक्सीजन एयर सेपरेशन यूनिट्स, ऑक्सीजन कनिस्टर,ऑक्सीजन फिलिंग सिस्टम,स्टोरेज टैंक्स, सिलेंडर्स, क्रायोजेनिक सिलेंडर्स व टैंक्स,ऑक्सीजन जनरेटर, आईएसओ कंटेनर,क्रायोजेनिक रोड ट्रांसपोर्ट टैंक्स,वेंटीलेटर व उसके सभी अन्य उपकरण, आईसीयू वेंटीलेटर मास्क ,High flow nasal डिवाइस,non invasive वेंटिलेशन के साथ उपयोग के लिए हेलमेट,आईसीयू वेंटिलेटर के लिए non-invasive वेंटिलेशन oronasal मास्क,आईसीयू वेंटिलेटर के लिए non-invasive वेंटिलेशन nasal मास्क पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में छूट देने का निर्णय लिया गया है। वित्त मंत्रालय पूरी गम्भीरता के साथ प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना से राहत देने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठा रहा है।